Class 12th Chemistry Notes : के रूप में हमारे वेबसाइट www.ncertskill.com पर उपलब्ध हैं इस नोट को नवीनतम पाठ्यक्रम के आधार पर तैयार किया गया है | Notes को हिंदी माध्यम में बड़ी ही आसान भाषा में तथा अधिक चित के द्वारा समझाया गया है जिससे कमजोर से कमजोर छात्रों को समझ में आ सके।
NCERT Class 12th Chemistry Notes हिंदी माध्यम Chapter – 12 ( Alcohols, Phenols and Ethers )
शामिल विषय :-
अध्याय 12 एल्कोहाॅल, फिनाॅल और ईथर |
ऐल्कोहाॅल, ऐल्कोहाॅल के प्रकार, एल्कोहाल बनाने की सामान विधियां, एल्कोहाल के भौतिक गुण, एल्कोहाल के रासायनिक गुण, प्राथमिक द्वितीय एवं तृतीयक एल्कोहाल की पहचान करना या विभेद करना, शीरे से एथिल एल्कोहाल बनाने की किण्वन विधि, प्राकृतिक के आधार पर एल्कोहाल के प्रकार, फिनाल ( बनाने की विधियां, रासायनिक गुण, भौतिक गुण , फीनाल के उपयोग ), ईथर बनाने की विधियां , डाई एथिल ईथर ( बनाने की प्रयोगशाला विधि शुद्धीकरण रासायनिक अभिक्रिया, नामांकित चित्र, भौतिक गुण , रासायनिक गुण ), क्या होता है जब प्रश्न |
कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न –
कुछ अति महत्वपूर्ण प्रश्न –
प्रश्न 1. ईथर किसे कहते हैं ?
उत्तर – हाइड्रोकार्बन के हाइड्रोजन परमाणु का प्रतिस्थापन ऐल्कॉक्सी समूह द्वारा करने पर बने यौगिकों को ईथर कहते हैं।
प्रश्न 2. अम्ल की उपस्थिति में प्रोटीन के जलयोजन से बना ऐल्कोहाॅल किस प्रकार का होगा ?
उत्तर- द्वितीयक ऐल्कोहल
प्रश्न 3. फिनाॅल का विशेष नाम क्या है ? तथा सर्वप्रथम इसे किससे किस से प्राप्त किया गया था ?
उत्तर – फिनाॅल को कार्बोनिक अम्ल भी कहते हैं। तथा सर्वप्रथम इसे कोलतार से प्राप्त किया गया था।
प्रश्न 4. पिक्रिक अम्ल प्रबल अम्ल होता है, क्यों ?
उत्तर – पिक्रिक अम्ल में तीन इलेक्ट्रॉन आकर्षी- NO2 समूहों के कारण अम्लीय गुण बढ़ जाता है क्योंकि ये समूह H+ निकालने में सहायक हैं। अतः पिक्रिक अम्ल प्रबल अम्ल होता है।
प्रश्न 5 प्रोपेनॉल से प्रारंभ का तृतीयक ब्यूटिल ऐल्कोहाॅल बनने के लिए आवश्यक अभिकर्मक लिखिए ?
उत्तर- मैथिल मैग्निशियम ब्रोमाइड।
प्रश्न 6. ऐल्कोहाॅल तथा ईथर आपस में कौन- सी समावयवता दर्शाते हैं ?
उत्तर- ऐल्कोहाॅल तथा ईथर आपस में क्रियात्मक समूह समावयवता दर्शाते हैं।
प्रश्न 7 ब्यूटेनल के उत्प्रेरकी अपचयन का समीकरण लिखिए ?
उत्तर –
प्रश्न 8 योगी का IUPAC नाम लिखिए।
उत्तर-
इस योगिक का IUPAC नाम 223 टाईमेथिल पेन्टेन-1 आल होगा।
प्रश्न 9. ईथरों के क्वथनांक नियम क्यों होते हैं ?
उत्तर- ईथर के अणुओं के मध्य H-आबंधन नहीं पाया जाता है इसलिए ईथरों के क्वथनांक निम्न होते हैं।
लेटेस्ट अपडेट के लिए सोशल मीडिया ग्रुप ज्वाइन करें –
_________________________________________________________________________________
👉 WhatsApp Group Join करे –
https://chat.whatsapp.com/COtT80It2O51ZBE1pe4ddu
👉 Telegram Group Join करे –
https://t.me/mpboard10thand12th